विधायक ट्राफी
स्व बन्ने पहलवान रुसतमे भोपाल दंगल सेंटर लयबरेली ग्राऊंड मे हुई इस मे मुख्य अतिथि झेत्री विधायक आरिफ मसूद जी उपस्थित हुए ओर पहलवानों को ट्राफी ओर नगद पुरुस्कार दीये
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा खेलो को बडावा देने के लिये मेरे विधानसभा क्षेत्र मे मेरे द्वारा लगातार काम किया जा रहा हे मेरा प्रयास हे अखाड़ों का विसतार हो ओर पहलवनी के लिये जो भी संसादनो की जरुरत अखाड़ों मे होगी मेरे क्षेत्र के मे उनहे मोहिया कराऊगा ओर पहलवानों को सुविधा दीजायेगी
इस अवसर पर बडी सख्या मे लोगोने शानदार कुश्ती योका लुतफ उठाया